बिजनेस

Explainer: भारत की तेज ग्रोथ के बावजूद विदेशी निवेशक क्यों निकाल रहे हैं शेयर बाजार से पैसा? विस्तार से समझें

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारत की GDP ग्रोथ दुनिया में सबसे तेज है। भारत के विकास पर घरेलू निवेशकों का भरोसा कायम है। इसलिए हर महीने हजारों करोड़ SIP के जरिये शेयर बाजार में आ रहा है। आज न कल एक बार फिर विदेशी निवेशकों को लौट कर भारतीय बाजार में आना होगा।

FollowGoogleNewsIcon

वैश्विक अनिश्चतता के बीच भारतीय अर्थव्यस्था मजबूती के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर का अभी तक इंडियन इकोनॉमी पर बहुत असर नहीं हुआ है। वहीं, एनएसओ की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में भारतीय जीडीपी 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी। यह दुनिया में किसी भी इकोनॉमी की बढ़ने की सबसे तेज रफ्तार है। हाल ही में भारत सरकार ने गाड़ियों से लेकर तमाम जरूरी सामान पर जीएसटी घटाने का फैसला किया है। इससे घरेलू मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद है। लंबे समय बाद अमेरिका से ट्रेड डील होने की उम्मीद बढ़ गई है। ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे की तारीफ की है। इन सब के बावजूद भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में भला क्यों नकाम हो रहा है? क्यों विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं? भारत की दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद विदेशी निवेशक शेयर बाजार को लेकर क्यों नहीं हैं बुलिश? अगर आपके मन में भी ये सवाल तैर रहे हैं तो चलिए सभी के जवाब देते हैं।

शेयर बाजार (Istock)

विदेशी निवेशकों ने 5 में से सिर्फ 1 साल किया निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर नजर डालें तो 2021-22 से पिछले पांच वित्त वर्षों (अप्रैल-मार्च) के दौरान, केवल एक वित्त वर्ष (2023-24) में भारतीय शेयर बाजारों में 25.3 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया है। अन्य सभी वर्षों में, एफपीआई ने अपने निवेश से अधिक निकासी की। वित्त वर्ष 2021-22 में 18.5 अरब डॉलर, 2022-23 में 5.1 अरब डॉलर, 2024-25 में 14.6 अरब डॉलर और 2025-26 में 2.9 अगर डॉलर (5 सितंबर तक) का निकासी है।

चालू वित्त वर्ष में भी यह रुझान जारी रहा है, अप्रैल-जून 2025 के दौरान पूंजी प्रवाह अप्रैल-जून 2024 की तुलना में 40% से ज्यादा गिर गया है। यह तब हुआ जब पिछली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर उम्मीद से ज़्यादा 7.8% रही।

End Of Feed