बिजनेस

विदेशी निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली, इस महीने निकाले 35,000 करोड़ रुपये; कर डाली छह महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली

FPI Withdrawal : भारतीय शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त महीने में जोरदार बिकवाली की। जुलाई में एफपीआई ने 17,741 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि अगस्त का आंकड़ा उससे लगभग दोगुना रहा। इस साल की शुरुआत से अब तक एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

FPI Withdrawal: भारतीय शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त महीने में जोरदार बिकवाली की। डिपॉजिटरी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने अगस्त 2025 में कुल 34,993 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जो पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी मासिक बिकवाली है। फरवरी 2025 के बाद यह पहली बार है जब इतनी तेज निकासी हुई। उस समय एफपीआई ने 34,574 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

FPI Withdrawal

जुलाई में एफपीआई ने 17,741 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि अगस्त का आंकड़ा उससे लगभग दोगुना रहा। इस साल की शुरुआत से अब तक एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए हैं।

बिकवाली के कारण

बाजार जानकारों का कहना है कि यह बिकवाली वैश्विक और घरेलू दोनों कारणों से हुई है। एक ओर, अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% तक के शुल्क लगाए जाने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। दूसरी ओर, घरेलू बाजार में शेयरों का महंगा मूल्यांकन और कुछ सेक्टर्स की जून तिमाही की कमजोर आय भी इस गिरावट का कारण बनी।

End Of Feed