बिजनेस

सोना और चांदी ETF ने इस साल अब तक 47% तक दिया रिटर्न, अब इन दोनों में कौन है बेस्ट विकल्प?

Gold ETFs vs Silver ETFs: सोने और चांदी में जबरदस्त बढ़ोतरी जारी है। 2025 में अब तक सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिसका सीधा लाभ इनसे जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) को हुआ है। ईटीएफ ने अब तक 47% तक का रिटर्न दिया। क्या इसे खरीदना चाहिए या नहीं।

FollowGoogleNewsIcon

Gold ETFs vs Silver ETFs: पिछले एक साल में निवेश की दुनिया में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है। पारंपरिक रूप से जहां सोने को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, वहीं इस बार चांदी के ETF ने उसे कड़ी टक्कर दी है। चांदी ETF कैटेगरी ने पिछले 1 साल में औसतन 47% का रिटर्न दिया है, जबकि सोने के ETF ने थोड़ा बेहतर औसतन 47.84% का रिटर्न दिया। इसका मतलब यह है कि समग्र रूप से गोल्ड और सिल्वर ETF करीब बराबरी पर हैं, जिसमें सोने को मामूली बढ़त मिली है।

सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी (तस्वीर-istock)

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड्स

UTI गोल्ड ETF ने करीब 49% का रिटर्न दिया है। वहीं, आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ETF ने 48% रिटर्न दिया है। यह साफ दिखाता है कि टॉप लेवल पर गोल्ड और सिल्वर दोनों ETFs ने करीब बराबर कमाई कर के दी है।

चांदी ETF क्या है?

सिल्वर ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) एक निवेश विकल्प है जिसमें निवेशक चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव का लाभ उठा सकते हैं, बिना चांदी को वास्तविक रूप में खरीदे। ये म्यूचुअल फंड की तरह काम करते हैं और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होते हैं।इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय चांदी की स्पॉट कीमत और एक्सचेंज रेट पर निर्भर करती है। इसके अलावा, मैनेजमेंट फीस और ट्रैकिंग एरर भी इनके रिटर्न को प्रभावित करते हैं।

End Of Feed