बिजनेस

सोने की लंबी छलांग! आज ₹5,080 हुआ महंगा, खरीदने से पहले चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today in India: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है।

FollowGoogleNewsIcon

Gold and Silver Price Today in India: सोने के भाव में आज रिकॉर्ड उछाल आया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आज दिल्ली में सोने का भाव 5,080 रुपये के उछाल के साथ 1.12 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि एक महीने में सोने की कीमत में करीब 11 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ गई है। वहीं, पिछले एक साल में सोने में करीब 45 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी आई है।

Gold

वायदा बाजार में भी तेजी

वैश्विक रुख में तेजी के चलते मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें 458 रुपये की तेजी के साथ 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। श्रम बाजार के निराशाजनक आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच कीमती धातु ने नई ऊंचाइयों को छुआ। एमसीएक्स पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 458 रुपये या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 482 रुपये या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 1,09,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था।

गोल्डमैन सैक्स को अभी 50% और तेजी का अनुमान

गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि 2026 तक सोने की कीमतों में लगभग 50% तक उछाल आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोना 5000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जो भारतीय मुद्रा में करीब ₹1,55,000 प्रति 10 ग्राम होगा। बैंक का कहना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व पर भरोसे की कमी इस रैली के मुख्य कारण बन सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर प्राइवेट निवेश का सिर्फ 1% भी सोने की ओर शिफ्ट होता है, तो कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिल सकता है।

End Of Feed