बिजनेस

GST Rate Cut FAQ: जीएसटी कटौती के बाद सस्ता-महंगा का कन्फ्यूजन यहां करें दूर, जानें अपने सभी सवालों के जवाब

GST Rate Cut FAQ: GST 2.0 में 4 स्लैब घटाकर अब सिर्फ 2 स्लैब (5% और 18%) रखे गए हैं, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% टैक्स लगेगा। यह नया ढांचा 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। इससे आम लोगों और कारोबारियों के मन में कई सवाल हैं कि कौन-सी चीजें सस्ती होंगी, कौन-सी महंगी और ITC या पंजीकरण पर क्या असर पड़ेगा।

FollowGoogleNewsIcon

GST Rate Cut FAQ: सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए GST 2.0 लागू करने का फैसला किया है। 4 स्लैब वाले ढांचे को घटाकर अब सिर्फ 2 बड़े स्लैब (5% और 18%) कर दिए गए हैं, जबकि कुछ चुनिंदा लग्जरी और "सिन गुड्स" पर 40% टैक्स रहेगा। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। अब आम लोगों और कारोबारियों के मन में ढेरों सवाल हैं कि आखिर कौन-सी चीज़ें सस्ती होंगी, कौन-सी महंगी और ITC या पंजीकरण पर क्या असर पड़ेगा। चलिए आपके सारे सवालों के आसान जवाब जानते हैं:

GST Rate Cut FAQ

GST Reforms FAQs 2025

Q1. नए GST रेट कब से लागू होंगे?

नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट पर अभी पुरानी दरें ही रहेंगी।

Q2. क्या पंजीकरण की सीमा (Threshold) में कोई बदलाव हुआ है?

नहीं, गुड्स के लिए जो सीमा पहले थी, वही अब भी है।

End Of Feed