बिजनेस

फ्लैट की जगह प्लॉट पर घर बनाना हुआ फायदेमंद, सीमेंट-ब्रिक्स समेत ये कंस्‍ट्रक्‍शन मटीरियल होंगे सस्ते, जानें कितने लाख की होगी बचत

जीएसटी काउंसिल ने आवश्यक कंस्‍ट्रक्‍शन मटीरियल पर टैक्स घटाने का ऐलान किया है। इससे कंस्‍ट्रक्‍शन लागत में कमी आने की उम्मीद है, जिससे घर खरीदारों को राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इससे घर बनाने का बजट कम होगा।

FollowGoogleNewsIcon

घर बनाना हुआ फायदेमंद (Timesnowhindi)

GST Cut: खुद का आशियाना बनाने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन आसमान छूती महंगाई के बीच इसे पूरा करना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन अब खुद का अशियाना का सपना पूरा करना एक बार फिर संभव होने जा रहा है। यह हुआ है बिल्डिंग मटीरियल पर जीएसटी घटने से। मोदी सरकार ने घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट, स्टोन, मार्बल व ट्रैवर्टीन ब्लॉक्स, ग्रेनाइट ब्लॉक्स और सैंड-लाइम ब्रिक्स पर जीएसटी घटाने का फैसला किया है। सरकार ने सीमेंट पर GST 28% से घटकर 18% कर दिया है। मार्बल और ट्रैवर्टीन ब्लॉक्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5%, ग्रेनाइट ब्लॉक्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% जीएसटी और सैंड-लाइम ब्रिक्स और स्टोन इनले वर्क पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया। इसके साथ ही बांस की फ्लोरिंग और फर्नीचर, लकड़ी के पैकिंग बॉक्स व पैलेट पर जीएसटी 12% से घटकर 5% कर दिया गया है। इससे घर की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में बड़ी कमी आएगी। आइए जानते हैं कि अगर आप घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो कितनी की बचत हो सकती है।

घर बनाने की लागत 5% तक घट सकती है: एनारॉक

रियल एस्टेट रिसर्च फॉर्म एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, सीमेंट पर जीएसटी में कटौती से घर की निर्माण लागत 3–5% तक घट सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कटौती का फायदा छोटे शहरों (टियर-II, टियर-III) में सबसे अधिक होगा क्योंकि आज भी वहां लोग सोसाइट में फ्लैट खरीदने की बजाय अपना घर बनना पसंद करते हैं। निर्माण लगत घटने से बिल्डिंग मटीरियल की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है।

1200 वर्ग फुट के घर बनाने की कंस्ट्रक्शन लागत:

अनुमानित निर्माण लागत (थम्ब रूल के आधार पर)

  • सीमेंट (16.4%) – ₹3,93,600
  • रेत (12.3%) – ₹2,95,200
  • एग्रीगेट (7.4%) – ₹1,77,600
  • स्टील (24.6%) – ₹5,90,400
फिनिशिंग (16.5%) – ₹3,96,000
End Of Feed