बिजनेस

पर्सनल लोन की ईएमआई देने में हो रही परेशानी, मदद करेंगे ये 5 स्मार्ट स्टेप्स

आजकल पर्सनल लोन जरूरत पड़ने पर सबसे आसान विकल्प माना जाता है, लेकिन इसकी ऊंची ब्याज दरें कई बार EMI चुकाने में मुश्किल पैदा कर देती हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो चिंता की बात नहीं है। कुछ स्मार्ट स्टेप्स अपनाकर आप अपनी EMI का बोझ काफी हद तक कम कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

आजकल पर्सनल लोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर यह सबसे आसान विकल्प माना जाता है। लेकिन ज्यादातर मामलों में इन लोन पर ब्याज दर ज्यादा होती है, जिसकी वजह से EMI चुकाना कई बार मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ स्मार्ट स्टेप्स अपनाकर आप अपनी पर्सनल लोन की EMI का बोझ काफी हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

Loans

1. बैलेंस ट्रांसफर करें

अगर आपको लगता है कि आपके लोन पर ब्याज दर ज्यादा है, तो बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुन सकते हैं। आरबीआई की रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंक कम ब्याज पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में, मौजूदा लोन को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करके EMI घटाई जा सकती है। बस ध्यान रखें कि ट्रांसफर से जुड़े चार्ज और ब्याज की तुलना जरूर कर लें।

2. लोन की अवधि बढ़ा लें

अगर EMI चुकाना मुश्किल हो रहा है तो आप लोन की अवधि (Tenure) बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से हर महीने की किस्त कम हो जाती है और दबाव घटता है। हालांकि, ध्यान रहे कि अवधि बढ़ने से कुल ब्याज राशि भी ज्यादा चुकानी पड़ती है।

End Of Feed