बिजनेस

प्रोविडेंट फंड पर ब्याज कैसे कैलकुलेट करें, जानें सबसे आसान तरीका

PF पर ब्याज दर हर साल सरकार तय करती है। फिलहाल यह दर करीब 8% के आसपास है। यह ब्याज आपकी हर महीने की बैलेंस राशि पर कैलकुलेट होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी महीने आपके PF अकाउंट में ₹1 लाख जमा हैं, तो उस पर सालाना ब्याज दर के हिसाब से लगभग ₹8,000 का ब्याज मिलेगा। हालांकि, यह ब्याज हर महीने के बैलेंस पर जोड़कर गिना जाता है और साल के आखिर में आपकी PF राशि में जोड़ दिया जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके हर महीने की सैलरी से कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) में जमा होता है। इसी तरह कंपनी भी आपकी PF अकाउंट में उतनी ही रकम डालती है। यह पैसा आपके भविष्य की बचत के लिए होता है और इस पर सरकार हर साल ब्याज भी देती है। कई बार लोगों को यह समझ नहीं आता कि PF पर ब्याज कैसे जोड़ा जाता है।

Provident Fund Interest

कैसे जोड़ा जाता है ब्याज

PF पर ब्याज दर हर साल सरकार तय करती है। फिलहाल यह दर करीब 8% के आसपास है। यह ब्याज आपकी हर महीने की बैलेंस राशि पर कैलकुलेट होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी महीने आपके PF अकाउंट में ₹1 लाख जमा हैं, तो उस पर सालाना ब्याज दर के हिसाब से लगभग ₹8,000 का ब्याज मिलेगा। हालांकि, यह ब्याज हर महीने के बैलेंस पर जोड़कर गिना जाता है और साल के आखिर में आपकी PF राशि में जोड़ दिया जाता है।

ऐसे समझें

इसे समझने का आसान तरीका यह है कि मान लीजिए आपने जनवरी में ₹5,000 जमा किया और आपका बैलेंस ₹1 लाख है, तो फरवरी में ब्याज ₹1,05,000 पर लगेगा। हर महीने नई जमा राशि के साथ ब्याज फिर से गिना जाता है। यानी आपका पैसा साल-दर-साल बढ़ता रहता है और कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

End Of Feed