बिजनेस

PPF Calculator: अगर आज पीपीएफ में लगाएं 5000 तो 15 साल में कितने रुपए मिलेंगे वापस?

PPF Calculator: अगर आप भी अपने भविष्य के लिए निवेश विकल्प तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है, मान लीजिए आप पीपीएफ अकाउंट में हर महीने 3000 रुपये डालते हैं। 15 सालों में आपका कुल निवेश 5,40,000 रुपये होगा। 7.1% ब्याज दर पर मैच्योरिटी के समय आपको लगभग 9,76,370 रुपये मिलेंगे। यानी आपका ब्याज ही करीब 4,36,370 रुपये बन जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

PPF Calculator: आजकल हर कोई अपनी सेविंग्स को सुरक्षित और बेहतर जगह पर निवेश करना चाहता है, ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सके। लंबी अवधि के लिए सबसे सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला निवेश विकल्प पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) माना जाता है। खासतौर पर अगर आपका लक्ष्य बच्चे की पढ़ाई, शादी या फिर रिटायरमेंट के लिए पैसा जोड़ना है, तो पीपीएफ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

PPF Calculator

पीपीएफ में सरकार हर साल ब्याज दर तय करती है। फिलहाल इसमें 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसका लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है और इसमें मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है।

अब सवाल यह है कि अगर आप हर महीने कुछ रकम पीपीएफ में डालते हैं, तो 15 साल में आपको मैच्योरिटी पर कितनी बड़ी रकम मिलेगी? आइए एक उदाहरण से समझते हैं।

End Of Feed