बिजनेस

Share Market 3 September: GST Council की बैठक का शेयर बाजार पर क्या होगा असर? यहां देखें डिटेल

Share Market 3 September: बाजार की असली दिशा आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक पर निर्भर करेगी, क्योंकि इसमें टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो सीधे तौर पर शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है। सुबह गिफ्ट निफ्टी 0.11% फिसलकर 24,639.50 पर दिखा, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक सतर्क मूड में हैं। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 80295 के लेवल पर खुला।
Share Market

Share Market

Share Market 3 September: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 3 सितंबर को हरे निशान पर मामूली तेजी के साथ खुला। बाजार की असली दिशा आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक पर निर्भर करेगी, क्योंकि इसमें टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो सीधे तौर पर शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है। सुबह गिफ्ट निफ्टी 0.11% फिसलकर 24,639.50 पर दिखा, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक सतर्क मूड में हैं।

सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 80295 के लेवल पर खुला। हालांकि महज 2 मिनट के अंदर बाजार की मामूली तेजी में भी गिरावट आ गई और सेंसेक्स लाल निशान पर पहुंच गया और 135 अंकों की गिरावट के साथ 80016 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 36.90 अंकों (0.15%) की बढ़त के साथ 24,616.50 अंकों पर खुला।

एटर्नल के शेयर चर्चा में

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 10 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। एक कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले। वहीं निफ्टी 50 में 27 कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई, 21 कंपनियां लाल निशान में रहीं और 2 कंपनियां फ्लैट ओपन हुईं।

सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले शेयरों में एटरनल रहा, जिसने आज 1.94% की मजबूती के साथ बढ़त बनाई। दूसरी ओर, टाइटन के शेयरों में 0.56% की गिरावट आई, जो सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाला शेयर रहा।

बढ़त वाले शेयर

सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.69%, टीसीएस 0.80%, पावरग्रिड 0.73%, टाटा स्टील 0.63% और टाटा मोटर्स 0.54% की तेजी के साथ खुले। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, बीईएल, आईटीसी, एनटीपीसी, कोटक बैंक, ट्रेंट, एचसीएल टेक, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी मामूली बढ़त देखने को मिली।

गिरावट वाले शेयर

वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंफोसिस 0.44%, आईसीआईसीआई बैंक 0.37%, भारती एयरटेल 0.31%, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस 0.30%, मारुति सुजुकी 0.22%, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.19%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.16% और एक्सिस बैंक 0.14% नीचे खुले।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited