इनकम टैक्स

ITR: फॉर्म 16 क्या है, अपने एम्प्लॉयर से प्राप्त करने की क्या है आखिरी तारीख?

What is Form 16: फॉर्म 16 एक सर्टिफिकेट है जो नियोक्ता अपने वेतनभोगी कर्मचारी को देता है। इसमें कर्मचारी की सैलरी से हुई टैक्स कटौती (TDS), कुल आय और इनकम टैक्स एक्ट के तहत मिलने वाली छूटों का डिटेल होता है। यह दस्तावेज वेतनभोगियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना आसान हो जाता है। आइए जानते हैं फॉर्म 16 पाने की आखिरी तारीख क्या है?

FollowGoogleNewsIcon

What is Form 16: फॉर्म 16 एक प्रमाणपत्र है जो नियोक्ता (एम्प्लॉयर) अपने वेतनभोगी कर्मचारी को देता है। इसमें कर्मचारी की सैलरी से टैक्स कटौती (TDS) का पूरा डिटेल होता है। इसके अलावा, इसमें कर्मचारी की कुल आय, कटौती गई TDS और इनकम टैक्स एक्ट के तहत उपलब्ध छूटों की जानकारी भी शामिल होती है। यह दस्तावेज वेतनभोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना काफी सरल हो जाता है।

जानिए Form 16 कहां से मिलेगा और कब (तस्वीर- Meta AI)

क्या बिना फॉर्म 16 के ITR दाखिल किया जा सकता है?

हां, फॉर्म 16 के बिना भी आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। हालांकि फॉर्म 16 मिलने से रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। अगर आपके पास फॉर्म 16 नहीं है, तो आप अपनी सैलरी स्लिप, एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS), और फॉर्म 26AS जैसे दस्तावेजों की मदद से भी ITR फाइल कर सकते हैं।

क्या फॉर्म 16 को इनकम टैक्स वेबसाइट से PAN नंबर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है?

नहीं, वेतनभोगी कर्मचारी फॉर्म 16 को सीधे इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से अपने या अपने नियोक्ता के PAN नंबर के जरिए डाउनलोड नहीं कर सकते। फॉर्म 16 केवल नियोक्ता (टैक्स डिडक्टर) TRACES पोर्टल से जनरेट और डाउनलोड कर सकता है और फिर उसे कर्मचारी को देता है।

End Of Feed