इनकम टैक्स

ITR Filing 2025: मिनटों में कैसे भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, सैलरी और पेंशन पाने वालों के लिए आसान तरीका

ITR Filing 2025 For Salaried People And Pensioners : इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का समय आ गया है। इनकम टैक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 (असेमेंट ईयर 2025-26) के लिए सभी ITR फॉर्म जारी कर दिए हैं। अब आप 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच हुई अपनी आय का डिटेल सरकार को दे सकते हैं। अगर आप सैलरीड या पेंशनर हैं या आपकी आय मुख्य रूप से ब्याज से होती है, तो आपके लिए सबसे सरल विकल्प है ITR-1 फॉर्म, जिसे सहज फॉर्म भी कहा जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

ITR Filing 2025 For Salaried People And Pensioners : हर साल की तरह इस साल भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का समय आ गया है। वित्त वर्ष 2024-25 (आसेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए इनकम टैक्स विभाग ने सभी ITR फॉर्म्स नोटिफाई कर दिए हैं। इसका मतलब है कि अब आप अपनी सालाना कमाई का हिसाब सरकार को दे सकते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो सैलरी या पेंशन लेते हैं, या जिनकी आय मुख्य रूप से बैंक ब्याज से होती है, इस बार प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। ऐसा संभव हुआ है ITR-1 फॉर्म के जरिए, जिसे सहज फॉर्म भी कहा जाता है। यह एक सिंगल पेज का सरल फॉर्म है, जिसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी आय सीमित स्रोतों से होती है।

जल्दी में आईटीआर कैसे भरें

ITR-1 'सहज' फॉर्म क्या है?

ITR-1 फॉर्म एक आसान तरीका है टैक्स रिटर्न फाइल करने का। इसमें आपकी सैलरी, पेंशन, एक मकान का किराया, और बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्याज की जानकारी भर सकते हैं। अगर आपकी सालाना आय ₹50 लाख या उससे कम है तो आप इस फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।

कौन कर सकता है ITR-1 फॉर्म भरने का चुनाव?

  • अगर आपकी आय निम्न स्रोतों से है तो आप आसानी से ITR-1 भर सकते हैं:-
  • एक या अधिक नियोक्ताओं से मिलने वाली सैलरी या पेंशन
  • एक मकान का किराया, बशर्ते आप कोई हाउस प्रॉपर्टी लॉस आगे न ले जा रहे हों
  • बैंक, फिक्स्ड डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस से मिलने वाला ब्याज
  • सेक्शन 112A के तहत ₹1.25 लाख तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG)
  • परिवार की सीमित आय, जैसे जीवनसाथी या नाबालिग बच्चों की
End Of Feed