इनकम टैक्स

ITR Filing Essential Documents: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो पहले पास में रख लें ये 8 जरूरी दस्तावेज

ITR Filing Essential Documents FY 2024-25 (AY 2025-26): इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं तो आपको पहले जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी।

FollowGoogleNewsIcon

ITR Filing Essential Documents FY 2024-25 (AY 2025-26): वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इनकम रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि अब 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह उन टैक्सपेयर्स के लिए है जिन्हें ऑडिट की जरुरत नहीं है, जैसे वेतनभोगी और पेंशनर्स। पहले यह तारीख 31 जुलाई 2025 थी। सही और समय पर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करना बेहद महत्वपूर्ण है।

आईटीआर फाइल करने से पहले ये दस्तावेज अपने पास रख लें

ITR filing: फॉर्म 16

सही ITR फॉर्म चुनने और आय तथा टैक्स संबंधी जानकारी को इनकम टैक्स विभाग से मिलान कराने के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं। मुख्य दस्तावेजों में शामिल हैं। फॉर्म 16: यह प्रमाणपत्र नियोक्ता द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें वेतन और कटौती गई टैक्स राशि का विवरण होता है। वेतनभोगी इसे ऑनलाइन ITR में भरने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

ITR filing: TDS प्रमाणपत्र

विभिन्न स्रोतों से आय पर लागू TDS प्रमाणपत्र जैसे फॉर्म 16A (फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज आदि के लिए), फॉर्म 16B (₹50 लाख से अधिक की संपत्ति बिक्री के लिए), और फॉर्म 16C (₹50,000 से अधिक मासिक किराए पर) जरूरी होते हैं।

End Of Feed