बिजनेस

ITR Filing: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अब कब तक भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न? जानें आखिरी तारीख

ITR Filing: अगर आपने भी अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल किया है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। टैक्सपेयर्स को इस बार अपना रिटर्न फाइल करने के लिए लगभग डेढ़ महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है। सरकार का यह फैसला नए नोटिफाइड ITR फॉर्म्स और उनकी तकनीकी तैयारियों को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि सभी टैक्सपेयर्स आराम से अपनी फाइलिंग कर सकें।

FollowGoogleNewsIcon

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए राहत की खबर है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर्स को इस बार अपना रिटर्न फाइल करने के लिए लगभग डेढ़ महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है। सरकार का यह फैसला नए नोटिफाइड ITR फॉर्म्स और उनकी तकनीकी तैयारियों को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि सभी टैक्सपेयर्स आराम से अपनी फाइलिंग कर सकें।

ITR Filing 2025

किसके लिए कब है आखिरी तारीख?

गैर-ऑडिट मामलों जैसे कि आम व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए ITR फाइल करने की नई अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है। वहीं जिनका मामला ऑडिट के अंतर्गत आता है यानी आयकर अधिनियम की धारा 44AB के तहत आते हैं, उनके लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

इसके अलावा, ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े फॉर्म 3CEB की डेडलाइन आमतौर पर 30 नवंबर 2025 होती है। अगर आप लेट रिटर्न या संशोधित रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो उसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय मिलेगा।

End Of Feed