बिजनेस

कार खरीदने पर करें बचत, ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता Car Loan

Cheapest Car Loan: कार खरीदना अब पहले जितना मुश्किल नहीं है। इन बैंकों के किफायती कार लोन ऑफर्स से आप आसानी से अपनी पसंदीदा कार का मालिक बन सकते हैं। वो भी बिना जेब पर भारी असर डाले।

FollowGoogleNewsIcon

Cheapest Car Loan: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट की वजह से फैसला टाल रहे हैं, तो अब समय है थोड़ी राहत की सांस लेने का। भारत के कुछ प्रमुख बैंक बेहद कम ब्याज दरों पर कार लोन दे रहे हैं, जिससे आपकी जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा और आपका सपना भी पूरा हो जाएगा। कार लोन लेने से पहले सबसे ज़रूरी बात होती है। ब्याज दर (Interest Rate) और लोन की शर्तें। इन दोनों को ध्यान में रखते हुए हमने उन 5 बैंकों की लिस्ट तैयार की है, जो मौजूदा समय में सबसे सस्ते कार लोन ऑफर कर रहे हैं।

कहां से मिलेगा सस्ता कार लोन (तस्वीर-istock)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

SBI का कार लोन ऑफर बाजार में सबसे भरोसेमंद और सस्ता माना जाता है। महिलाओं के लिए ब्याज दरों में कुछ अतिरिक्त छूट भी मिलती है। ऑनलाइन अप्लाई करने पर प्रक्रिया और भी तेज हो जाती है। ब्याज दर: 8.65% से शुरू, लोन अवधि: अधिकतम 7 वर्ष, प्रोसेसिंग फीस: ₹5000 तक या लोन अमाउंट का 0.5% (जो भी कम हो)।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक कार लोन की प्रोसेसिंग बहुत तेज़ होती है और न्यूनतम डॉक्युमेंटेशन की ज़रूरत होती है। पहले से बैंक के ग्राहक हैं तो आपको प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर भी मिल सकता है। ब्याज दर: 8.75% से शुरू, लोन अवधि: 1 से 7 वर्ष, प्रोसेसिंग फीस: ₹4999 या लोन अमाउंट का 1% (जो भी अधिक हो)।

End Of Feed