बिजनेस

Post Office MIS स्कीम: ₹3 लाख करें निवेश और हर महीने पाएं इतना फिक्स ब्याज

अगर आप रिटायरमेंट के बाद या उससे पहले भी एक निश्चित मासिक इनकम चाहते हैं, तो डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको किए निवेश पर हर महीने फिक्स रिटर्न मिलता है।

FollowGoogleNewsIcon

Post Office MIS Scheme: छोटे निवेशकों के बीच पोस्ट ऑफिस की डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) एक पॉपुलर इन्वेस्टमेंट स्कीम है। सरकार द्वारा समर्थित इस स्कीम में जोखिम बिल्कुल नहीं है। इसलिए मंथली इनकम चाहने वाले निवेशकों के लिए यह बेस्ट स्कीम है। इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। वहीं, इंडिविजुअल निवेशक अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट के जरिये 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में, 7.40% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस (Istock)

खाता कौन खोल सकता है?

  • यह खाता एक वयस्क द्वारा या अधिकतम तीन वयस्कों द्वारा संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।
  • यह खाता 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग के नाम पर, माता-पिता की देखरेख में भी खोला जा सकता है।
  • माता-पिता या अभिभावक बच्चे की ओर से खाता खोल सकते हैं।

आधार और पैन अनिवार्य

इस योजना या पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि जैसी अन्य डाकघर बचत योजनाओं के तहत खाता खोलने के लिए, आपको अपना आधार और पैन प्रदान करना अनिवार्य है। यदि आपके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, तो खाता खोलते समय आधार नामांकन पर्ची की आवश्यकता होगी।

End Of Feed