बिजनेस

GST में बड़े बदलाव का प्रस्ताव: कौन-कौन से आइटम्स हो सकते हैं सस्ते और कौन महंगे?

सरकार GST में बड़े सुधार करने की तैयारी में है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) जल्द अपनी सिफारिशें दे सकता है, जिसमें 12% और 18% GST स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव शामिल हो सकता है। इससे टैक्स स्लैब सरल होंगे और कई उत्पादों के दामों में बदलाव आ सकता है, जिससे कुछ आइटम सस्ते और कुछ महंगे हो सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

GST Reform : सरकार जीएसटी में महत्वपूर्ण सुधार (रिफॉर्म्स) करना चाहती है। जीएसटी पर बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) जल्द ही अपनी सिफारिशें दे सकता है, जिसमें 12% और 18% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव शामिल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की जाएंगी, जबकि कुछ पर बढ़ाई जाएंगी ताकि सरकार को रेवेन्यू में ज्यादा कमी न हो और आर्थिक विकास को समर्थन मिले। दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रस्तावों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार सितंबर के अंत तक नए रेट्स को नोटिफाय कर देगी।

जीएसटी दरों में बदलाव से घट सकते हैं कई चीजों के दाम (तस्वीर-Canva)

कृषि इनपुट्स पर घट सकती हैं GST दरें

फर्टिलाइजर एसिड्स पर 18% और बायो-पेस्टिसाइड्स पर 12% जीएसटी को घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है। इससे कृषि से जुड़े इनपुट्स की कीमतों में कमी आ सकती हैं।

रिन्यूएबल एनर्जी आइटम्स पर GST में राहत

सोलर कुकर्स, सोलर वाटर हीटर्स और उनके पार्ट्स पर 12% जीएसटी को घटाकर 5% करने की योजना है, जिससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।

End Of Feed