बिजनेस

सेविंग अकाउंट vs लिक्विड फंड: किसमें मिलेगा बेहतर रिटर्न?

Savings Bank Account Vs Liquid Fund: अगर आपके पास एक्स्ट्रा पैसे हैं तो क्या उन्हें सेविंग अकाउंट में रखना सही है या लिक्विड फंड में लगाना ज्यादा फायदेमंद? सेविंग अकाउंट में पैसा पूरी तरह सुरक्षित तो रहता है, लेकिन ब्याज बहुत कम मिलता है। वहीं, लिक्विड फंड में थोड़ा रिस्क जरूर है, लेकिन रिटर्न 6-7% तक मिल सकता है। यानी सही विकल्प चुनने से आपकी कमाई कई गुना बढ़ सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Savings Bank Account Vs Liquid Fund: अक्सर सैलरी आने के बाद या बड़े खर्च पूरे होने के बाद हमारे खाते में कुछ पैसे बच जाते हैं। ऐसे में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि इस रकम को कहां रखा जाए ताकि पैसा भी सुरक्षित रहे और उस पर कुछ कमाई भी हो सके। आमतौर पर लोग इसे सेविंग अकाउंट में डाल देते हैं, लेकिन क्या ये सबसे सही विकल्प है? आइए जानते हैं।

Savings Bank Account Vs Liquid Fund

सेविंग अकाउंट: सुरक्षित लेकिन रिटर्न कम

बचत खाता सबसे भरोसेमंद विकल्प है क्योंकि इसमें पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और जब चाहें, तुरंत निकाल सकते हैं। हालांकि, इसमें कमाई बहुत कम होती है। ज्यादातर बैंकों में सेविंग अकाउंट पर सिर्फ 2.5% से 3% सालाना ब्याज मिलता है, जो महंगाई की रफ्तार से मुकाबला करने के लिए काफी नहीं है।

थोड़ा रिस्क, बेहतर रिटर्न

अगर आप मामूली रिस्क लेने को तैयार हैं तो लिक्विड म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। ये फंड कंपनियों को 90 दिनों तक कर्ज देते हैं और छोटे समय में बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करते हैं। बीते कुछ सालों में अच्छे लिक्विड फंड्स ने 6% से 7% तक का सालाना रिटर्न दिया है, जो सेविंग अकाउंट से कहीं ज्यादा है।

End Of Feed