बिजनेस

Share Market 5 September: बाजार में गिरावट के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले

Share Market 5 September: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद है। इसका कारण है वैश्विक बाजारों का मजबूत रुख। एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और अमेरिकी बाजार भी कल रात तेजी के साथ बंद हुए। खासकर एसएंडपी 500 नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे भारतीय बाजारों में भी उत्साह दिखने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

Share Market 5 September: वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की। एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और अमेरिकी बाजार भी कल रात बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड ऊंचाई छूने का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 264 अंक चढ़कर 80,988 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी हरे निशान में नजर आया।

Share Market 5 September

ओपनिंग के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 278.99 अंक यानी 0.35% चढ़कर 80,997 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 73.90 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 24,808.20 पर कारोबार करता नजर आया। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सर्विस सेक्टर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में है, हालांकि कभी भी लाल निशान में फिसल सकता है। रियल्टी इंडेक्स भी 46 अंकों की तेजी के साथ ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है, जहां DLF का शेयर सबसे आगे है।

पावर सेक्टर में भी हल्की मजबूती देखने को मिल रही है और यहां पावरग्रिड टॉप गेनर है। वहीं, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 70.62 अंक यानी 0.27% की तेजी के साथ 25,933.62 पर ट्रेड कर रहा है, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर-1 पर बनी हुई है।

End Of Feed