बिजनेस

Share Market 3 September Closing: GST Council की बैठक का शेयर बाजार पर क्या होगा असर? यहां देखें डिटेल

Share Market 3 September Closing: बाजार की असली दिशा आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक पर निर्भर करेगी, क्योंकि इसमें टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो सीधे तौर पर शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है। सुबह गिफ्ट निफ्टी 0.11% फिसलकर 24,639.50 पर दिखा, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक सतर्क मूड में हैं। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 80295 के लेवल पर खुला।

FollowGoogleNewsIcon

Share Market 3 September Closing: ट्रंप के टैरिफ प्लान को लेकर अनिश्चितता अभी बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई है। हाल ही में आए बेहतर जीडीपी आंकड़े और सरकार के GST Next Gen Reforms को लेकर सकारात्मक रुख ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। इसी वजह से बाजार फिलहाल रिकवरी के फेज में नजर आ रहा है।

Share Market

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

बुधवार को सेंसेक्स 80,295.99 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में दबाव दिखा और यह 80,004.60 अंक के इंट्रा-डे लो तक गिर गया। हालांकि, उसके बाद तेजी लौटी और सेंसेक्स 80,671.28 अंक के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचा। आखिर में दिनभर की उठा-पटक के बाद सेंसेक्स 0.51% की मजबूती के साथ 409.83 अंक चढ़कर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ।

एटर्नल के शेयर चर्चा में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 10 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। एक कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले। वहीं निफ्टी 50 में 27 कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई, 21 कंपनियां लाल निशान में रहीं और 2 कंपनियां फ्लैट ओपन हुईं।

सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले शेयरों में एटरनल रहा, जिसने आज 1.94% की मजबूती के साथ बढ़त बनाई। दूसरी ओर, टाइटन के शेयरों में 0.56% की गिरावट आई, जो सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाला शेयर रहा।

End Of Feed