बिजनेस

SIP Vs RD: 5 साल के लिए कहां पैसा लगाने पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न? कैलकुलेशन से समझें

SIP और आरडी दोनों ही मंथली निवेश का विकल्प मुहैया कराते हैं, लेकिन रिटर्न, जोखिम और लचीलेपन में दोनों काफी अलग हैं। एसआईपी मार्केट लिंक्ड होने से अधिक रिस्की है। वहीं, आरडी आपको फिक्स रिटर्न प्रदान करता है।

FollowGoogleNewsIcon

SIP Vs RD: छोटे निवेशकों के बीच सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) काफी पॉपलुर है। इन दोनों निवेश स्कीम में छोटी रकम से बड़ा फंड बनाने का मौका निवेशकों को मिलता है। पिछले कुछ सालों में सिप तेजी से पॉपुलर हुआ है। इसकी वजह निवेश पर मिलने वाला ज्यादा रिटर्न है। वहीं, आरडी लंबे समय से छोटे निवेशकों के बीच पॉपुलर है। आरडी में निवेश का विकल्प बैंक और Post Office दोनों में मिलता है। अब बड़ा सवाल यह है कि अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो SIP और RD में कौन बेस्ट होगा? कहां आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा? इन दोनों में से किसी एक के चुनाव में किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं।

सिप Vsआरडी (Istock)

5 साल के लिए 5000 रुपये के मंथली निवेश पर कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस

Post Office की 5 साल की RD पर अभी 6.7% सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप 5000 रुपये मंथली निवेश आरडी में करते हैं तो 5 साल में आप कुल 3,00,000 रुपये निवेश करेंगे। इस पर आपको 56,830 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 3,56,830 रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में आप न्यूनतम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। 1 साल के बाद आप आरडी अकाउंट में जमा रकम का 50% लोन ले सकते हैं।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)

अब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की बात करते हैं। अगर आप 5000 रुपये की मंथली सिप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में करते हैं तो आपको कितने रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि म्यूचुलअ फंड स्कीम में आपको लंबी अवधि में सालाना 12%–14% रिटर्न मिल जाता है। ऐसे में अगर आप 5 साल प्रति माह 5000 रुपये निवेश करेंगे तो आप कुल 3 लाख रुपये निवेश करेंगे। अनुमानित 12% सालाना रिटर्न से 1,05,518 रुपये रिटर्न मिलेंगे। इस तरह 5 साल बाद आपको कुल 4,05,518 रुपये मिलेंगे।

End Of Feed