बिजनेस

सोने का भाव आज का 3 सितंबर 2025: उच्चतम स्तर पर पहुंची सोने की कीमत, चांदी में भी तेजी, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 3 September 2025: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। दोनों लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं, साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।

FollowGoogleNewsIcon

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 3 September 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जारी हैं। रोज कीमतों के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवाार दोपहर तक 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 105638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 122970 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

सोने चांदी का ताजा भावा जानिए (तस्वीर-istock)

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट 104424 रुपये प्रति 10 ग्राम105638 रुपये प्रति 10 ग्राम106021 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 104006 रुपये प्रति 10 ग्राम105215 रुपये प्रति 10 ग्राम105596 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 95652 रुपये प्रति 10 ग्राम96764 रुपये प्रति 10 ग्राम97115 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 78318 रुपये प्रति 10 ग्राम79229 रुपये प्रति 10 ग्राम79516 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 61088 रुपये प्रति 10 ग्राम61798 रुपये प्रति 10 ग्राम62022 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 122833 रुपये प्रति किलो122970 रुपये प्रति किलो123220 रुपये प्रति 10 ग्राम

पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के भाव

न्यूज एजेंसी भाषा ने अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बताया कि अमेरिकी शुल्क और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण सुरक्षित निवेश के लिए लोगों की बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगातार सातवें कारोबारी सत्र में मजबूत रही और 400 रुपये बढ़कर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम के एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

End Of Feed