बिजनेस

सोने का भाव आज का 5 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 5 September 2025: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर बदलाव हुआ। नई जीएसटी आने के बाद कीमतों में गिरावट हुई। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं, साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।

FollowGoogleNewsIcon

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 5 September 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जारी हैं। रोज कीमतों के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं लेकिन GST की दरें आने के बाद कीमतों में गिरावट हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 105945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत घटकर 123207 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

सोने-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट105945 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट105521 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट97046 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट79459 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट61978 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999123207 रुपये प्रति किलोग्राम
पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक न्यूज एजेंसी भाषा ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों की मुनाफावसूली से गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,000 रुपये फिसलकर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी गिरावट देखी गई और गुरुवार को यह 1,000 रुपये गिरकर 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के कारण चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गई। गुरुवार को चांदी 500 रुपये टूटकर 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। पिछले सत्र में, यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजार में, हाजिर सोने की कीमतों में भी ऐतिहासिक ऊंचाई छूने के बाद गिरावट आई। कीमती धातु की कीमत 39.61 डॉलर या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,539.14 डॉलर प्रति औंस रह गई। बुधवार को, न्यूयॉर्क में यह 3,578.80 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई थी। हाजिर चांदी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

End Of Feed