बिजनेस

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने तुर्की पर कड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान का समर्थन करने की कीमत तुर्की को चुकानी पड़ रही है। उन्होंने तुर्की के बहिष्कार की अपील की और कहा कि ऐसे देशों से व्यापार समाप्त कर देना चाहिए जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

BRICS चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के भारत चेयरमैन हरवंस चावला ने तुर्की और अज़रबैजान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों को उन राष्ट्रों के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त कर देने चाहिए जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं। हरवंस चावला ने टाइम्स नेटवर्क से बातचीत में कहा, "हम न सिर्फ BRICS देशों से अपील करेंगे बल्कि इस दिशा में सक्रिय कदम भी उठाएंगे। आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों से किसी भी तरह का व्यापारिक रिश्ता दुनिया को खत्म कर देना चाहिए।"

BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान।

देशभर में विरोध, व्यापार खत्म करने की मांग

हरवंस चावला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के कई राज्यों में तुर्किये और अज़रबैजान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विभिन्न व्यापारी संगठनों ने इन देशों के साथ आयात-निर्यात सहित सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने की मांग की है। व्यापारी संगठन इसे केवल आर्थिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा मुद्दा मान रहे हैं।

चावला ने कहा कि BRICS देशों की वैश्विक अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है और यदि यह देश एकजुट होकर आतंकवाद समर्थक राष्ट्रों के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाते हैं, तो उसका प्रभाव व्यापक होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की ओर से इस मुहिम की अगुवाई की जाएगी।

End Of Feed