बिजनेस

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

UPI-UPU Integration : संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दुबई में 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में UPI-UPU एकीकरण परियोजना की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन इंटरकनेक्शन मंच की खासियत को मिलाकर सीमापार धन भेजने में बदलाव लाना है।

FollowGoogleNewsIcon

UPI-UPU Integration : दुबई में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस के दौरान संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना की शुरुआत की। इस परियोजना का उद्देश्य भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के इंटरकनेक्शन प्लेटफॉर्म को जोड़कर अंतरराष्ट्रीय धन प्रेषण को सरल, तेज और सुरक्षित बनाना है।

दुबई में लॉन्च हुई यूपीआई-यूपीयू एकीकरण परियोजना (तस्वीर-ISTOCK/X)

तकनीकी पहल से आगे बढ़कर सामाजिक समझौता

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि यह एक तकनीकी पेशकश से कहीं बढ़कर एक सामाजिक समझौता है। डाक नेटवर्क की विश्वसनीयता और यूपीआई की गति के मेल से विदेशों में रहने वाले लोग अपने परिवारों को कम लागत में सुरक्षित और शीघ्र पैसे भेज सकेंगे।

तीनों संस्थाओं का साझा प्रयास

यह परियोजना भारतीय डाक विभाग (DOP), एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के संयुक्त सहयोग से विकसित की गई है। यह भारतीय भुगतान प्रणाली यूपीआई को यूपीयू के वैश्विक डाक नेटवर्क से जोड़ती है, जिससे सीमापार भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।

End Of Feed