बिजनेस

Urban Company IPO GMP: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा, प्राइस बैंड, लॉट साइज और सब्सक्रिप्शन डेट की पूरी जानकारी

Urban Company IPO GMP: यह आईपीओ 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। इससे पहले ही कंपनी ने बड़े निवेशकों का ध्यान खींचा है। एसबीआई म्यूचुअल फंड, एक्रोबैट कैपिटल फंड और अन्य कंपनियों ने मिलकर लगभग ₹500 करोड़ का निवेश कर दिया है। कुल मिलाकर अर्बन कंपनी का आईपीओ ₹1,900 करोड़ का है।

FollowGoogleNewsIcon

Urban Company IPO GMP: ऐप बेस्ड ब्यूटी और घरेलू सेवाएं देने वाली कंपनी Urban Company का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 10 सितंबर 2025 से खुलेगा। यह आईपीओ 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। इससे पहले ही कंपनी ने बड़े निवेशकों का ध्यान खींचा है। एसबीआई म्यूचुअल फंड, एक्रोबैट कैपिटल फंड और अन्य कंपनियों ने मिलकर लगभग ₹500 करोड़ का निवेश कर दिया है।

Urban Company IPO GMP

कुल मिलाकर अर्बन कंपनी का आईपीओ ₹1,900 करोड़ का है। इसमें से ₹472 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक अपनी ₹1,428 करोड़ की हिस्सेदारी बेचेंगे।

ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, अर्बन कंपनी के आईपीओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 सितंबर को सुबह तक इसका GMP ₹20–₹24.5 दर्ज किया गया। इसका मतलब है कि ₹103 प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹127.5 हो सकता है। यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 23.79% का मुनाफा मिल सकता है।

End Of Feed