बिजनेस

Urban Company का IPO कल से खुलेगा, निवेश से पहले जानें ताजा GMP समेत ये 5 अहम बातें

इस साल अबतक एक के बाद एक नए आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आए हैं। कई आईपीओ ने निवेशकों को अच्छी कमाई भी कराई है। वहीं, कुछ ने नुकसान भी कराया है। अब एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। नाम अर्बन कंपनी लिमिटेड है।

FollowGoogleNewsIcon

Urban Company IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कल यानी 10 सितंबर से अर्बन कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुल रहा है। इस आईपीओ में निवेशक 12 सितंबर 2025 तक पैसा लगा पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि यह आईपीओ बुधवार से शुक्रवार तक खुला रहेगा। कंपनी ने अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया है। आपको बता दूं कि यह मेन बोर्ड आईपीओ है और कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। कंपनी ने आईपीओ से ₹1,900 करोड़ जुटाना का लक्ष्य तय किया है। अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसका ताजा जीएमपी क्या चल रहा है? साथ ही इस आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी भी आपको देते हैं।

आईपीओ (Istock)

1. प्राइस बैंड और डेट: इंजीनियरिंग क्षेत्र की अर्बन कंपनी लिमिटेड ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा।

2. आईपीओ का साइज: कंपनी ने इस आईपीओ से ₹1,900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। वहीं शेष ₹1,428 करोड़ ओएफएस के लिए आरक्षित हैं।

End Of Feed