उत्तराखंड और हिमाचल में जारी आफत की बारिश, दिल्ली में उमस और गर्मी बढ़ी, जानें आपके शहर में मौसम का हाल
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान का हाल
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: राजस्थान में येलो अलर्ट
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान पर बना दबाव
दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ा है और आज, 09 सितंबर, 2025 को 1130 बजे IST पर उसी क्षेत्र में अक्षांश 25.1° उत्तर और देशांतर 68.2° पूर्व के पास, सकरंद (पाकिस्तान) के पश्चिम में, हैदराबाद (पाकिस्तान) के दक्षिण-पश्चिम में 40 किमी, बादिन (पाकिस्तान) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 90 किमी और भुज-रुद्रमाता (गुजरात) के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 260 किमी पर केंद्रित था। इसके दक्षिण पाकिस्तान से होते हुए दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक सुस्पष्ट निम्न-दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की बहुत संभावना है। इसके बाद, इसके उत्तर-पूर्व अरब सागर में उभरने और अगले 24 घंटों के दौरान लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: यहां भारी वर्षा होने की संभावना
9 और 10 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 12-15 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: आईएमडी का वेदर अलर्ट
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी मौसमी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए अब दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: बिहार के अधिकांश हिस्सों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश से मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन अन्य जिलों में उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: प्रयागराज में नदियां उफान पर, नीचे इलाकों के आवासीयों क्षेत्रों तक पहुंचा पानी
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया। यहां तेज धूप खिली रहेगी और दिल्लीवासियों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। शहर का तापमान भी बढ़ने लगा है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: हिमाचल में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और शिमला समेत पूरे राज्य में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
बीते दिनों की तरह ही आज भी उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। आगामी दिनों में भी उत्तराखंड में मौसम ऐसा ही बना रहेगा।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: बिहार में आज का मौसम
आज बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा और पटना में हल्की बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: राजस्थान के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ
राजस्थान के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, सिरोही और उदयपुर में मौसम विभाग ने भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश होगी, जिससे मौसम ठंडा बना रहेगा। लेकिन भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या का भी सामना करना पड़ेगा।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यूपी के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, महाराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और झांसी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल
Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम
बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी
Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस
UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited