केरल में भूस्खलन, जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
देशभर में जारी बारिश का सिलसिला अब कई राज्यों में कहर बनकर बरस रहा है। बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिससे कई प्रमुख सड़कें भी बंद हो गई हैं। वहीं यूपी, बिहार, असम जैसे राज्यों में नदियां उफान पर हैं और कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। लगातार बारिश के कारण राजस्थान और पंजाब में भी कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली में भी यमुना खतरे के निशान को पार गई है और प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

केरल में भूस्खलन, जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
देश में आज मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल सकता है। कुछ जगहों पर झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है, तो कहीं मौसम शुष्क रहेगा। जिससे गर्मी और उमस परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और यूपी में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं देश के दक्षिणी और पश्चिमी भारत में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आज मौसम का ताजा हाल इस प्रकार है:
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल में गुरुवार को बारिश तेज हो गई, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में जलभराव, बांधों का जलस्तर बढ़ गया और भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दक्षिण में भारी बारिश
दक्षिण भारत के कुछ स्थानों में मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। आज तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: जम्मू-कश्मीर में अलर्ट घटा
जम्मू और कश्मीर में मौसम की स्थिति में सुधार हुआ है, जिसके कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी पहले की रेड अलर्ट को घटाकर येलो कर दिया है। IMD के मुताबिक आज और कल जम्मू, उधमपुर और डोडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, और एक-दो स्थानों पर 24 घंटों में 7 से 11 सेमी बारिश होने का अनुमान है। 29 अगस्त से पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मौसम में और सुधार होने की संभावना है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: प्रयागराज में रौद्र रूप में गंगा-यमुना
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने से गंगा और यमुना नदियां रौद्र रूप में नजर आ रही हैं। गंगा नदी लगभग 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है, तो वहीं यमुना नदी भी 1.125 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: राजस्थान में जारी बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है, जहां बीते 24 घंटे में कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में लगभग पूरे राजस्थान में बारिश हुई, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई जबकि सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा वेजा (डूंगरपुर) में हुई।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: गुरदासपुर में केरल इंटरनेशनल स्कूल में फंसे 30 से ज्यादा मजदूर
पंजाब के गुरदासपुर में कलानौर के पास साहले चक रोड पर स्थित केरल इंटरनेशनल स्कूल में 30 से 40 मजदूर फंसे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: भारी बारिश से प्रभावित इलाकों से अब तक 792 लोगों का रेस्क्यू
राजस्थान में इस मानसून सीजन में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों से अब तक 792 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य व्यापक स्तर पर जारी है। विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं नागरिक सुरक्षा की टीमों द्वारा भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों से 792 व्यक्तियों को सकुशल बचाया गया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली में आज मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में गुरुवार को अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली में बीते दिन कई हिस्सों में हुई बारिश
दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नयी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: ओडिशा में तीन दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग ने ओडिशा में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। राज्य के 28 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। निम्न दबाव के प्रभाव के कारण राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: ओडिशा में बारिश से जनजीवन पर बुरा प्रभाव
ओडिशा में लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे दक्षिणी जिले कोरापुट, मलकानगिरी और नवरंगपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं उत्तरी ओडिशा में भी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण 100 से अधिक गांव अभी भी जलमग्न हैं।

Aaj ka Mausam 05 September 2025 LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून; इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप! सड़कें बनीं दरिया, पॉश इलाके भी पानी-पानी; मेट्रो से लेकर ट्रेन सेवा तक दिखा असर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी आफत की बरसात! गिरेगी बिजली आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, तेज बारिश पर लगा ब्रेक; अब सताएगी उमस और गर्मी

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited