दिल्ली-एनसीआर में भारी बरसात, IMD ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी; राजस्थान में भारी बारिश ने मचाई तबाही
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: राजस्थान में चेतावनी
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: दिल्ली में आ सकती है और बारिश
राष्ट्रीय राजधानी के मध्य, दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई, लेकिन और अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने इसके लिए अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे के बीच सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने 56.2 मिमी बारिश दर्ज की जबकि लोधी रोड में 34.8 मिमी और आया नगर में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: भीलवाड़ा में भारी बारिश
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज करीब चार घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।शहर के नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में पानी घरों और दुकानों तक घुस गया है। भीलवाड़ा के अग्रवाल भवन विद्यापीठ स्कूल में भी पानी भर गया, हालांकि समय रहते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बारिश का पानी ठीक से निकलने की व्यवस्था नहीं होने से आमजन को भारी दिक्कतें हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में न जाएं और सतर्कता बरतें।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: मुंबई का भी हाल बेहाल
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: पूरी दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखते हुए पूरी दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: दिल्ली में आगामी दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में भी दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहेगा। यहां हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बारिश से लोगों मौसम सुहावना बना रहेगा।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: गाजियाबाद के कई हिस्सों में अभी भी बरस रहे मेघ
गाजियाबाद में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद अभी भी शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है और तेज हवाएं भी चल रही हैं।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: उत्तराखंड के कई जिलों मे भारि बारिश का 'रेड अलर्ट'
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: टिहरी गढ़वाल के गेंवाली भिलंगना में बादल फटा, कोई जनहानि नहीं
#WATCH उत्तराखंड | टिहरी गढ़वाल के जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने कहा, "रात में गेंवली भिलंगना में बादल फटने की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सार्वजनिक/निजी संपत्ति को नुकसान होने की आशंका है। राजस्व विभाग की टीम रवाना हो गई है। इसके साथ… pic.twitter.com/mqKs65TLrJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: नोएडा में बारिश
नोएडा में बारिश शुरू हो गई है। बारिश से उमस में कमी आई है और हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: चमोली के नैलचोली क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल
टिहरी के भिलंगना विकासखंड में जोरदार बारिश के कारण बालगंगा और धर्मगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इस बीच चमोली जिले में स्थित नैलचामी क्षेत्र में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से ठेला गांव के मयाल गाड़ में आए मलबे से किसानों की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: अलकनंदा नदी का पानी बद्रीनाथ हाईवे पर आया
उत्तराखंड में भारी बारिश हो रह ही है। बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है। बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ के पास मिनी गोवा बीच में अलकनंदा नदी का पानी राजमार्ग पर आने के कारण आवाजाही बंद हो गई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटा
जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2025
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: खतरे के निशान के करीब बह रही यमुना नदी
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह का मौसम सुहावना बना हुआ है। कल शाम और देर रात हुई हल्की बारिश से सुबह के समय हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है। आज भी मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश से शहर का मौसम खुशनुमा बना रहेगा।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में वर्षा का अलर्ट
मौसम विभाग के नाउकास्ट के अनुसार, सहारनपुर, बिजनौर, पीलीभीत, शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती और बलरामपुर में हल्की से मध्यम और मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी। बारिश और हवाओं से यहां मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: उत्तराखंड में झमाझम बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में 41 से 61 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम ठंडा बना रहेगा।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: हिमाचल प्रदेश के इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, सोलन और शिमला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Update: बिहार में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, मुंगेर, बांका, जुमई, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल
Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम
बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी
Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस
UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited