मानसून एक्सप्रेस ने फिर पकड़ी रफ्तार, हिमाचल में कल भी आफत की बरसात, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब में बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आज चंडीगढ़ समेत पंजाब हरियाणा मैं कई जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: कल के लिए भी हिमाचल में अलर्ट
1 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बहुत भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जो गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हो सकती है, इसलिए इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोलन जिले में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया हैआज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: हिमाचल में आए कई अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में 3 सितम्बर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। IMD ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भूस्खलन और सड़क बाधित होने की संभावना। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: बिहार में ऑरेंज अलर्ट
सितंबर में जारी रहेगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सितंबर महीने में उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से उत्तराखंड, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और उत्तर राजस्थान में तेज वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।चमोली में बारिश से ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर पुल बहा
उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर शनिवार देर रात भारी बारिश हुई। जिसके कारण तमक बरसाती नाले में आयी बाढ़ से वहां बना एक पुल बह गया। जिससे नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों और सीमा पर तैनात सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों का मोटर संपर्क टूट गया ।बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छठे दिन भी बंद
लगातार जारी बारिश और ताजा भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को लगातार छठे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था। फंसे हुए वाहनों को निकाला जा रहा है, लेकिन थराड पुल से बल्ली नाला के पास पेट्रोल पंप तक काफी पानी भरा हुआ है।” उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों तरफ से यातायात बंद है।जम्मू में कई स्थानों पर भारी बारिश
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: मनाली के कई हिस्सों में भारी बारिश
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश
31/08/2025: 07:50 IST; Light to moderate rainfall accompanied by light thunderstorm and lightning is very likely to occur at Delhi ( Narela, Alipur, Burari, Model Town, Karawal Nagar, Civil Lines, Dilshad Garden, Seemapuri, Seelampur, Shahadra, Vivek Vihar, Preet Vihar),
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 31, 2025
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: गाजियाबाद में बारिश
गाजियाबाद में 8:30 बजे से भारी बारिश का हो रही है। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से उमस वाली गर्मी से राहत मिल रही है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है।आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज साउथ दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
यूपी में मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होना का अलर्ट है तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। आज से यूपी में मानसून एक्सप्रेस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: राजस्थान में झमाझम बरसेंगे मेघ
आईएमडी ने राजस्थान के श्री गंगानगर, जयपुर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। यहां बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: बिहार के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, औरंगाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश से साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
आज का मौसम (Aaj ka Mausam) Live Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में मध्यम से भारी बारिश और भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल
Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम
बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी
Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस
UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited