शहर

31 अगस्त का मौसम : संडे-मंडे होगी तबाही की बरसात! वज्रपात के साथ आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Kal Ka Mausam, 31 अगस्त 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : मौसम विभाग ने 31 अगस्त से 4 सितंबर तक विभिन्न राज्यों में काले बादलों के छाए रहने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वीकेंड पर रविवार और सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज चमक के साथ आंधी, मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट घोषित है। कमोबेश ऐसी ही बारिश महाराष्ट्र, गुजरात के साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में दर्ज की जाएगी।
Kal Ka Mausam 31 August 2025.

कल का मौसम

कल का मौसम कैसा रहेगा 31 अगस्त 2025 : अगस्त का महीना खत्म हो चला है, लेकिन बादलों ने बरसना बंद नहीं किया। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके बारिश से सराबोर हैं। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर माह की शुरुआत में भी अधिक वर्षा दर्ज की जाएगी, जिससे मौसम का रुख काफी सुहावना रहेगा और उमस-गर्मी से काफी राहत रहेगी। आईएमडी के मुताबिक, 31 अगस्त को उत्तर भारत के विभिन्न राज्य काले बादलों से ढके रहेंगे और दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं बिहार में तेज हवाओं यानी आंधी-तूफान के साथ झमाझम मेघ बरसेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा, लिहाजा खराब मौसम के वक्त सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। वीकेंड पर शनिवार-रविवार को पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने, अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड की चेतावनी है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र व गुजरात में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। उधर, पूर्वोत्तर में असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ मानसूनी गतिविधियां जारी रहेंगी। कमोबेश ऐसा ही मौसम केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में देखा जाएगा।

यूपी में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश अपने आखिरी दौर में है। मौसम विभाग ने 31 और 1 सितंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिसके थपेड़ों से पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बादलों के गरजने और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में आसमान बादलों से ढके रहेंगे और कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है। पिछले 2 दिन से रुक-रुककर बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे उमस से काफी राहत है। हालांकि, नोएडा, गाजियाबाद में दिन में हल्की धूप की वजह से उमस का एहसास हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 3 सितंबर तक एनसीआर क्षेत्र में लगातार गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है, जिससे वीकेंड की छुट्टी का मजा दोगुना हो सकता है। हालांकि, जो लोग बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए मौसम अवरोध पैदा कर सकता है। लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने की समस्याएं हो सकती हैं। उधर, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से दिल्ली और नोएडा इलाकों में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस सप्ताह भारी बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के चलते नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

कल बिहार का मौसम

बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक तेज बारिश के साथ ठनका का अलर्ट घोषित है। आईएमडी की मानें तो 31 अगस्त को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिक बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

राजस्थान में मानसूनी का अलर्ट

राजस्थान में मानसूनी बादलों की मेहरबानी जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में सामान्य से 53 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। 17 जिलों में अत्यधिक बारिश और पांच जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट है। सर्वाधिक 81 मिलीमीटर बारिश चित्तौड़गढ़ के भदेसर में दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी पांच से छह दिन तक हल्की से मध्यम बारिश तथा दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश के कारण कई जिलों में तबाही का आलम है। पिछले 2 दिन से लातूर और नांदेड़ में भारी बारिश के कारण कई सड़कों और पुलों को बंद कर दिया गया। मौसम विभाग की मानें तो 30 से 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। इस दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसका असर गणेश उत्सव पर भी पड़ सकता है। कमोबेश ऐसी ही बारिश गुजरात में दर्ज की जाएगी।

शहर का नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
जम्मू-कश्मीर12°C14°C
शिमला17°C21°C
देहरादून23°C28°C
जयपुर26°C32°C
दिल्ली27°C32°C
भोपाल24°C29°C
मुंबई27°C29°C
लखनऊ27°C31°C
पटना27°C33°C
हैदराबाद23°C29°C
चेन्नई28°C35°C

उत्तराखंड में बादल फटने का अलर्ट

उत्तराखंड में बादलों का कहर जारी है। रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादलों के फटने से लोग दहशत में है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग और प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने की अपील की है। शुक्रवार तड़के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 11 लापता हो गए थे।

हरियाणा और पंजाब का मौसम

हरियाणा और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण दुश्वारियां पैदा हुईं। अत्यधिक बारिश के कारण राजस्थान की कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। कई हिस्सों में अधिक बारिश के कारण बाढ़ से बुरा हाल है। कई गांव डूब गए, जिससे भारी तबाही का आलम है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भाखड़ा डैम और पौंग डैन की गोविंद सागर बांध में पानी का स्तर बढ़ रहा है। इधर, हरियाणा में भी मौसम का मिजाज काफी नर्म है। गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत से त्राहिमाम है। प्रदेश में भारी बारिश से भूस्खलन की तबाही जारी है। शुक्रवार रात रामपुर बुशर के पटवार वृत देवटी के गांव में भारी बारिश से लैंडस्लाइड से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। किन्नौर के बधाल में देर रात बादल फटने से एनएच-5 को भारी नुकसान हुआ है। उधर, कुल्लू जिले के उपखंड और शराची नाला में बादल फटने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अभी और मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल फटने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। उधर, जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और बाढ़ की घटनाएं हो सकती हैं। लिहाजा, खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited