आगरा

Agra Police Encounter: आगरा में अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार

आगरा में तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग का भी खुलासा किया है जो यूपी, हरियाणा और राजस्थान में वारदात करता था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Agra Police Encounter: आगरा पुलिस की एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया। ये गैंग यूपी, हरियाणा और राजस्थान में वारदातों को अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

आगरा में बदमाशों के साथ मुठभेड़

बदमाशों ने मोबाइल शॉप से की 24 लाख की चोरी

जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। जिनकी पहचान साजिद और सहवान के तौर पर हुई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों ने 12 जुलाई को मोबाइल शॉप से 24 लाख की चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से कार, दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को जगदीशपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

एक बदमाश मौके से फरार

आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं दूसरा बदमाश भागने में हुआ कामयाब हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चरण सिंह निवासी हाथरस के रूप में हुई है। मुठभेड़ की तीसरी घटना थाना सदर क्षेत्र में हुई। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को रोकने की कोशिश की। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली। घायल अभियुक्त की पहचान प्रभु उर्फ टंगा निवासी आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र के तौर पर हुई है। सभी घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

End Of Feed