भोपाल

Jabalpur News: सिविल लाइन में फिल्मी स्टाइल से हमला, नकाबपोश बदमाशों ने घर पर फेंका पेट्रोल बम; देखें CCTV Video

Jabalpur Petrol Bomb Attack: जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक घर पर दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। यह हमला गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुआ। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन इलाके से सामने आया है, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दोनों बदमाश बाइक पर आते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें से एक बदमाश ने पेट्रोल बम निकालकर घर की ओर फेंका, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

घर पर पेट्रोल बम से हमला

गणेश विसर्जन पर हुआ विवाद

यह हमला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा रजक के घर पर हुआ। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गणेश विसर्जन के मौके पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें कृष्णा रजक पर मारपीट के आरोप लगे थे। इस विवाद के बाद जब कृष्णा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा, इसी दौरान उसके घर पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया।

बदमाशों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच

पुलिस का मानना है कि यह हमला उसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकता है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

End Of Feed