भोपाल

सीएम मोहन यादव का हॉट एयर बैलून हादसे से बचा; तेज हवा से उड़ान में हुई परेशानी, लगी आग

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट शुभारंभ करने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने रात्री विश्राम के बाद आज शनिवार सुबह हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होने से बैलून नहीं उड़ सका, वहीं उसका निचला हिस्सा भी जल गया, जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

FollowGoogleNewsIcon

Mandsaur: मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित गांधीसागर फेस्टिवल के दौरान शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में नाइट हाल्ट के बाद हॉट एयर बैलून की सवारी करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैलून की ट्रॉली में सवार हुए, हवा की रफ्तार ने स्थिति बिगाड़ दी।

तेज हवा के कारण रद्द हुई उड़ान

जानकारी के मुताबिक हवा की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, जिसके चलते बैलून उड़ान नहीं भर सका। इस दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और सिक्योरिटी गार्ड्स ने बैलून की ट्रॉली को संभाल लिया, जिससे मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, पर्यटन विभाग ने इस आयोजन और हॉट एयर बैलून संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी लल्लू जी एंड संस को सौंपी थी।

End Of Feed