भोपाल

इंदौर को मिली पहली मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, महिलाओं को सफर का मिला पहला मौका

Indore Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के अपने दौरे के दौरान भोपाल से इंदौर मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया। आज से इंदौर मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है, जिसमें सबसे पहले यात्रा करने का मौका महिलाओं को दिया गया है। मेट्रो में यात्रा करने पहुंची सभी महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम यादव को इस अवसर के लिए धन्यवाद किया।

FollowGoogleNewsIcon

Indore Metro: आज यानी शनिवार, 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली इंदौर की पहली मेट्रो का उद्घाटन किया। मेट्रो आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्प शहर में ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करेगी। मेट्रो सेवा के शुरू होने से शहर में भीड़भाड़, ट्रैफिक का दबाव कम होने के साथ प्रदूषण के कम होने की भी उम्मीद है।

इंदौर को मिली पहली मेट्रो की सौगात

मेट्रो में महिलाओं को सफर का मिला पहला मौका

मेट्रो का सफर करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं स्टेशन पर पहुंची और मेट्रो सफर का लुत्फ उठाया। मेट्रो में यात्रा के लिए पहुंची महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को उनका सम्मान करते हुए मेट्रो में सबसे पहले सफर करने का मौका देने के लिए धन्यवाद किया। महिलाओं ने कहा कि इंदौर के लिए आज गर्व का दिन है कि प्रधानमंत्री वर्चुअली मेट्रो जैसी सेवा शहर को समर्पित करने वाले हैं, इससे आने वाले दिनों में शहर में विकास के कई रास्ते खुलेंगे।

महिलाओं ने पीएम और सीएम को दिया धन्यवाद

मेट्रो में यात्रा करने के लिए पहुंची साधना नेमा नाम की महिला ने कहा, "मैं पीएम मोदी को इंदौर को मेट्रो देने और महिलाओं को पहली बार यात्रा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।" एक अन्‍य महिला विमला कहती है, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक पल है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला है। आज 18वीं सदी की प्रसिद्ध महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर मेट्रो की सौगात मिली है। महिलाओं के प्रति पीएम की उदारता है, जिसमें पहले सफर के लिए महिलाओं को प्राथमिकता मिली है।"

End Of Feed