चण्डीगढ़

Punjab: होशियारपुर में LPG टैंकर से लगी भीषण आग, चपेट में आया पूरा इलाका; दो की मौत

पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में शुक्रवार देर रात एक एलपीजी टैंकर के हादसे से भीषण आग लग गई। दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
hoshiarpur tanker blast fire

आग की चपेट में आया रिहायशी इलाका (तस्वीर साभार: ANI)

Hosiarpur LPG Tanker Fire: पंजाब के होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में शुक्रवार देर रात होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं। हादसा उस समय हुआ जब होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर एक एलपीजी से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। टैंकर में लगी आग इतनी भयानक थी कि आस-पास की करीब कई दुकानें और कुछ रिहायशी मकान जलकर राख हो गए।

भीषण आग से तबाह हुआ इलाका

देर रात हुए इस हादसे के तुरंत बाद टैंकर से लीक हुई गैस ने पूरे इलाके को आग की लपटों में घेर लिया। गांव से नजदीक ही गैस प्लांट था, वहां तक आग न पहुंचना राहत की बात रही, वरना नुकसान कहीं अधिक बड़ा हो सकता था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आग तेजी से फैली और मंडियाला अड्डा इलाके के आसपास की लगभग 15 दुकानों और चार-पांच रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के पीछे सड़क हादसा

होशियारपुर की उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एलपीजी टैंकर किसी अन्य वाहन से टकरा गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर नियंत्रण

दमकल की कई गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार प्रयास कर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को रोककर और लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में पहुंचाया गया।

मंत्री बोले – ‘स्थिति को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता’

घटना स्थल पर पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री रवजोत सिंह ने इसे अत्यंत दुखद हादसा बताया। उन्होंने कहा, "स्थिति ऐसी है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। लोग कह रहे हैं कि टैंकर ने कार को टक्कर मारी, जिससे गैस लीक हुई और फिर जोरदार धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि बहुत नुकसान हुआ है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग लापता हैं।"

नुकसान का आकलन और जांच जारी

फिलहाल हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है और प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए इलाके को खाली कराया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited