शहर

Uttarkashi: नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही; बाजार और घरों में घुसा पानी, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में शनिवार शाम बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। तेज बारिश और मलबे ने बाजार और घरों को नुकसान पहुंचाया, राहत कार्य जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में मानसून का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की एक गंभीर घटना सामने आई, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई। तेज बारिश के कारण नौगांव खड्ड अचानक उफान पर आ गया, जिससे मलबा और बारिश का पानी बाजार और आसपास के दर्जनों घरों में घुस गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि सड़क किनारे खड़े वाहन भी तेज बहाव में बह गए।

उत्तरकाशी में बादल फटा (फोटो: ANI)

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना कर दीं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। बाजार में अचानक पानी और मलबा घुसने से अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानों और घरों का सामान बह गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। खड्ड का उफान इतना तेज था कि सड़क किनारे खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। इस प्राकृतिक आपदा से नौगांव के लोगों में भय का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने रातभर घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर बिताई।

भारी बारिश का अलर्ट

फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी इससे पहले भी कई बार अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं का सामना कर चुका है। लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed