बिहार में ऑरेंज अलर्ट; पश्चिम की ओर बना दबाव क्षेत्र, गुजरात-राजस्थान में होगी भारी बारिश
Aaj ka Mausam 07 September 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?, मौसम विभाग की चेतावनी ) Live News Today Updates: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर अब थमने लगा है। कुछ राज्यों में अभी भी जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण नदियां उफान पर है। बाढ़ के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब मानसूनी बारिश विदाई की तरफ आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बारिश का दौर पूरी तरह से थम जाएगा और आफत की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिलेगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा मौसम का हाल।

शहरों में मौसम का समाचार
Aaj ka Mausam 07 September 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?) Monsoon Flood, Cloud Burst, Hail Storm IMD Alert Live News Today Updates: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों बारिश का कहर देखने को मिला। कहीं भूस्खलन और बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाई तो वहीं कई इलाकों में नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला। बाढ़ के कारण किसानों की फसलें तहस-नहस हो गई और लोगों को घर पानी में डूब गए। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। किसानों समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। लेकिन अब मौसम की चाल बदलने लगी है। बारिश के मौसम की विदाई का समय करीब आने लगा है। आगामी दिनों में बारिश का दौर थम जाएगा। आइए अब आपको बताएं आज कहां-कहां होगी बारिश -
देश में इन जगहों पर आने वाली है भारी बारिश
गुजरात और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।बिहार में ऑरेंज अलर्ट
गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, नवादा, लखीसराय, दरभंगा जिले के कुछ भागों में कुछ देर में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।गुजरात राजस्थान में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना दबाव पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम दिशा में गया है। अब यह दबाव उत्तर गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के हिस्सों में केंद्रित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह प्रणाली अगले दो दिनों तक पश्चिम-दक्षिणपश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकती है। इससे गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा 13वें दिन स्थगित
खराब मौसम और सुरक्षा चिंताओं के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा 13वें दिन भी स्थगित है। बीते कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण त्रिकुटा पहाड़ियों में भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे तीर्थयात्रा प्रभावित हुई है।HP: भूस्खलन के कारण हीओग-हाटकोटी मार्ग चेला के पास अवरुद्ध
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: The Theog-Hatkoti route was blocked near Chela due to a landslide. Restoration work is underway on NH-705.
— ANI (@ANI) September 7, 2025
(Source: DDMA Shimla) pic.twitter.com/MmM0F9b1Pg
गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही के बीच खिली धूप
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन बादलों की आवाजाही जारी है। बादलों के बीच धूप खिली हुई है और तापमान बढ़ने के साथ उमस भी बढ़ने लगी है।दिल्ली में थमा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग ने शहर को ग्रीन जोन में रखा है। बारिश की कमी के साथ यहां उमस और गर्मी बढ़ने वाली है।उत्तराखंड में आज कहां बरसेंगे मेघ
पूरे उत्तराखंड में ही आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन नैनीताल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।पूर्वांचल में हल्की बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यूपी के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, भदोई, समेत कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी।बिहार के इन 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे मेघ
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट के अनुसार, आज पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, अररिया और सुपौल में बारिश का अलर्ट है। यहां हल्की बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर
मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं हल्की तो कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।
Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited