दिल्ली

गुड न्यूज! दिल्ली होगी वायर फ्री, मुंबई की तर्ज पर तारों का जंजाल होगा खत्म; शालीमार बाग से काम शुरू

Delhi News: मुंबई के तरह ही दिल्ली को वायर फ्री बनाने की दिशा में कदम उठा लिया गया है। शालीमार बाग में दिल्ली की सीएम और विद्युत मंत्री ने ओवरहेड से अंडरग्राउंड नेटवर्क BH जनता फ्लैट्स के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। आने वाले समय में दिल्ली में एक भी तारे दिखाई नहीं देगी।
Underground wiring project in Delhi

दिल्ली में अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ

Delhi Underground Wiring Project: दिल्ली के लोगों को हवा में लटकती हुई बिजली की तारों से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कार्य कर रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विद्युत मंत्री आशीष सूद ने शालीमार बाग में ओवरहेड से अंडरग्राउंड नेटवर्क BH जनता फ्लैट्स के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

अब मुंबई की तरह दिल्ली भी वायर फ्री शहर बन जाएगा और हवाओं में झुलती हुई तारे दिखना बंद हो जाएगी। तारों के टूट कर गिरने से होने वाली दुर्घटनाएं भी थम जाएंगी और खराब मौसम में बिजली की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा मार्च में पेश हुए वार्षिक बजट 2025-26 में शहर की सुरक्षा और सौंदर्य को बढ़ाने के उद्देश्य से बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए 1 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी। इस वादे को पूरा करने की शुरुआत हो गई है।

अंडरग्राउंड नेटवर्क के शुभारंभ पर दिल्ली सीएम ने क्या कहा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "ओवर हेड वायर को अंडरग्राउंड करना दिल्ली के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है। यह एक सोच और विजन है कि हमारी दिल्ली वायर फ्री हो... मुझे खुशी है कि आज इस प्रोजेक्ट के माध्यम से दिल्ली के लोगों को एक नई सुविधा देने का काम सरकार कर रही है... एक समय ऐसा आएगा जब दिल्ली में एक भी तारे दिखाई नहीं देगी..."

कार्यक्रम में सीएम के साथ शामिल हुए विद्युत मंत्री आशीष सूद ने कहा, "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली को तारों मुक्त करने का प्रयास है। दिल्ली की सरकार के पास पूंजीगत व्यय के नाम पर शून्य पैसा था। हम धीरे-धीरे दिल्ली के विद्युत अवसंरचना को उत्तरदायी बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं... दिल्ली की जनता का आशीर्वाद रहा तो हम इस काम को आगे ले जाएंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited