दिल्ली

Delhi News: राजधानी को मिली हाईटेक हाटलाइन वैन, अब बिना कटौती होगी बिजली की मरम्मत!

दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं के विकास को गति देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने राजधानी में कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। शालीमार बाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अत्याधुनिक हाटलाइन मेंटिनेंस वैन को रवाना किया, जो बिजली आपूर्ति को बिना बाधित किए मरम्मत कार्य करने में सक्षम है। इसके साथ ही, बिजली, जल आपूर्ति, शिक्षा और सड़कों से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की गई, जिससे स्थानीय निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में विकास को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक साथ कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की। राजधानी में अब बिजली मरम्मत के दौरान आपूर्ति बाधित नहीं होगी, क्योंकि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने एक अत्याधुनिक हाटलाइन मेंटिनेंस वैन खरीदी है। शालीमार बाग में मुख्यमंत्री ने इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत वाली यह वैन बिना बिजली आपूर्ति को बाधित किए मरम्मत कार्य कर सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (फाइल फोटो | PTI)

शालीमार बाग में अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट पूरा

मुख्यमंत्री ने 33 केवी ओवरहेड कंडक्टर को अंडरग्राउंड केबल में बदलने की 2.8 करोड़ रुपये की परियोजना का भी उद्घाटन किया गया। शालीमार बाग में ही आठ करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट पूरा किया गया है, जिससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और अधिक सुरक्षित व विश्वसनीय होगी।

हैदरपुर में खुला नया पीएम श्री स्कूल

शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने हैदरपुर में एक नए पीएम श्री स्कूल की स्थापना की घोषणा की, जो क्षेत्र का पहला बारहवीं तक का विद्यालय होगा। पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए भूमिगत जलाशयों और ट्यूबवेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। साथ ही सिंगलपुर गांव की संकरी सड़क को चौड़ा करने की योजना भी तैयार की गई है।

End Of Feed