दिल्ली

Delhi NCR Weather: बादलों के साये में भी उमस की मार; दिल्ली एनसीआर में गर्मी का दौर, हल्की बारिश की संभावना

Delhi NCR Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 7 August 2025 नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश के बीच तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तापमान भले ही 35-36 डिग्री के आसपास हो, लेकिन गर्मी का अहसास 40 डिग्री जैसा हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस के जारी रहने का अनुमान जताया है। वहीं वायु गुणवत्ता फिलहाल संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi NCR Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 7 August 2025: दिल्ली-एनसीआर में भले ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही हो, लेकिन तेज धूप निकलने के कारण उमस से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतम तापमान भले ही 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो, लेकिन वातावरण की चिपचिपाहट और गर्म हवाओं के चलते गर्मी का एहसास 40 डिग्री जैसा हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान तीखी धूप और बढ़ी हुई नमी ने मिलकर लोगों की हालत खराब कर दी है।

दिल्ली में आज का मौसम

जहां कुछ दिन पहले तक मौसम सुहावना बना हुआ था, ठंडी हवाएं चल रही थीं, बादल छाए थे और धूप का नामोनिशान नहीं था वहीं अब गर्मी ने दोबारा जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 8 अगस्त से 10 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए उमस और गर्मी की दोहरी मार लेकर आने वाले हैं, जिससे लोगों को भारी असहजता का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली-एनसीआर का तापमान और AQI

आज दिल्ली-एनसीआर में तापमान की बात करें तो दिल्ली का तापमान आज 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 24 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया। नोएडा में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 29 डिग्री रहा, जबकि गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। गुड़गांव में भी तापमान 34/28 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की बात करें तो दिल्ली का AQI 85 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। नोएडा में AQI 90, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 87, फरीदाबाद में 88 और गुड़गांव में सबसे कम 83 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर, क्षेत्र की वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर है और सामान्य जनजीवन के लिए फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है।

End Of Feed