दिल्ली

Delhi: गांव जाने से किया मना तो सनकी पति ने पत्नी की ले ली जान, नेब सराय का सनसनीखेज मामला

दिल्ली के देवली गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी। पत्नी के गांव जाने से इनकार पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
delhi murder man killed wife

मृतका की फाइल फोटो

Delhi Murder: राजधानी दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के देवली गांव इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारा पति गांव जाने के लिए पत्नी पर लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन पत्नी ने जब इंकार किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर हथौड़े से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली।

यह दर्दनाक घटना देवली गांव इलाके में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। मृतका की पहचान 50 वर्षीय किरण झा के रूप में हुई है, जो अपने बेटे और बहू के साथ पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रह रही थीं। साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार आरोपी प्रमोद झा उम्र 60 वर्ष कई वर्षों से बिहार में अकेले रह रहा था, जबकि पत्नी उससे अलग बेटे के पास दिल्ली में रह रही थी।

मृतका की बेटी ने बताया कि बीते 10 वर्षों से उनके माता-पिता अलग रह रहे थे, क्योंकि उनके पिता अक्सर मां के साथ मारपीट करते थे।

कुछ दिनों पहले अचानक उनके पिता का फोन आया और उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों की याद आ रही है, इसलिए वह दिल्ली आना चाहते हैं पत्नी से बात होने के बाद आरोपी पति 1 अगस्त को दिल्ली आ गया उसकी पत्नी इस बात से अनजान थी कि उसका पति हत्या का प्लान करके दिल्ली आया है। मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा पति ज्यादातर साधु के भेष में रहता था साधु जैसे कपड़े ग्रहण कर कर रहा करता था हत्यारे पति की पत्नी और उनके बेटा बेटी बहू को यह जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि साधु जैसे वेशभूषा में रहने वाला इंसान इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा ।

दिल्ली आने के बाद हत्यारा पति लगातार किरण झा पर बिहार चलने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब किरण ने इंकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतका का बेटा किसी काम से दिल्ली से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है और रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत कई अन्य जगहों पर आरोपी की तलाश जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited