दिल्ली

दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले ध्यान दें... मरम्मत कार्य के चलते 15 अगस्त तक बंद रहेगा ये रास्ता

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास की मरम्मत का कार्य शुरू किया है। यह कार्य 6 अगस्त से 15 अगस्त तक रात के समय होगा। जिससे दिन के ट्रैफिक पर असर न पड़े।
tunnel-istock

सांकेतिक फोटो (istock)

Delhi Traffic Update: द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम की ओर जाने वाला दायां मोड़) में मरम्मत और रखरखाव का कार्य 6 अगस्त से शुरू हो चुका है। यह कार्य हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा और 15 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान रात के समय ये रास्ता बंद रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा शुरू की गई इस मरम्मत प्रक्रिया का उद्देश्य सुरंग और अंडरपास के ढांचे की मजबूती और रखरखाव सुनिश्चित करना है।

शिवमूर्ति से आरयूबी तक बंद रहेगा एक्सप्रेसवे

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट को ट्रायल के कुछ समय पहले खोला गया था। उपयोग में आने के साथ इसमें जरूरी मरम्मत की आवश्यकता महसूस की गई। मरम्मत कार्य के दौरान दिल्ली के शिव मूर्ति से आरयूबी तक का हिस्सा 0.6 किमी से 5.3 किमी तक प्रभावित रहेगा।

वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और मरम्मत के समय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। चूंकि मरम्मत का काम रात के समय किया जा रहा है, इसलिए ट्रैफिक पर इसका व्यापक असर नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद एहतियात बरतना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited