दिल्ली

Delhi: टीवी और फिल्म में ब्रेक दिलाने के नाम पर 24 लाख की ठगी, महिला समेत 2 गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने हाल ही में एक छात्रा से 24 लाख रुपये की ठगी की थी और पिछले नौ सालों में एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके हैं।
Delhi Police Arrests Duo for Film Job Scam (Symbolic photo: Canva)

टीवी और फिल्म में ब्रेक दिलाने के नाम पर ठगने वाले 2 गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Delhi News: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जो टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में मौका दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण शेखर और आशा सिंह उर्फ भावना के रूप में हुई है। इन दोनों ने हाल ही में एक सिनेमा की छात्रा से 24 लाख रुपये की ठगी की।

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक और पासबुक बरामद किए गए हैं। मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी ने एक बड़े चैनल के विज्ञापन पर क्लिक किया था। इसके बाद उसे एक युवक का फोन आया, जिसने खुद को डायरेक्टर बताया और फिर एक अन्य व्यक्ति का नंबर दिया। इस तरह छात्रा को झांसे में लेकर आरोपियों ने 24 लाख रुपये ऐंठ लिए और फिर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया।

ऐसे हुए आरोपी गिरफ्तार

जांच की जिम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक को सौंपी गई। जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन बेंगलुरु के एक होटल में मिली जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों पिछले नौ सालों से इस तरह की ठगी कर रहे थे और अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी अलग-अलग राज्यों के फाइव स्टार होटलों में रुकते थे और वहां से ऑपरेट करते थे। अब तक इन पर 20 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए ये लगातार अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट बदलते रहते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited