दिल्ली

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से चार लैपटॉप भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 45 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बरामद मोबाइल फोन हाल ही में मुंबई के लालबागचा राजा की शोभायात्रा और अन्य विसर्जन स्थलों से चोरी किए गए थे। मुंबई पुलिस की सूचना पर सक्रिय हुई दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया।

दिल्ली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया (फोटो - iStock)

लालबागचा राजा के विसर्जन के दौरान मोबाइल स्नैचरों ने उठाया लाभ

न्यूज एजेंसी पीटीआई - भाषा के अनुसार लालबागचा राजा के विसर्जन में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान जेबकतरों और स्नैचरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। मुंबई पुलिस के अनुसार, जुलूस के दौरान 100 से अधिक मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं। मोबाइल चोरी के अलावा सोने की चेन चोरी के भी कई मामले सामने आए थे।

End Of Feed