दिल्ली

दिल्ली SIT की बड़ी कार्रवाई; बच्चों के अपहरण और तस्करी में शामिल गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

दिल्ली की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बच्चों के अपहरण और तस्करी में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 10 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। ऑपरेशन में कई बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया और पुलिस की जांच जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Child Trafficking: दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बच्चों के अपहरण और तस्करी में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 10 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। गिरोह बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों से बच्चों का अपहरण करता था।

platform desk

इस ऑपरेशन के दौरान 6 महीने के एक बच्चे को आगरा से और अन्य पांच बच्चों को विभिन्न स्थानों से सुरक्षित बरामद किया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब 22 अगस्त को एक शिकायतकर्ता ने अपने बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की और हरियाणा से वीरभान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि बच्चा आगरा के डॉक्टर कमलेश को बेचा गया था। पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ने के लिए विशेष चाल चली और उसे गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर ने बच्चे को सुंदर नामक व्यक्ति को बेचा था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया। सुंदर ने बच्चे को आगरा के कृष्णा और प्रीति को बेचा था, दोनों को भी गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया।

End Of Feed