दिल्ली

Delhi News: बिहार में विवाद थमा नहीं, अब दिल्ली में SIR की तैयारी; जानें कैसे बनेंगे मतदाता

दिल्ली में भी जल्द ही SIR शुरू होगा। सीईओ कार्यालय ने बूथ स्तर अधिकारियों की नियुक्ति और ट्रेनिंग का काम पूरा कर लिया है। आधे से ज्यादा मतदाताओं को दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। साल 2002 और 2025 की सूची में नाम वाले लोग सिर्फ गणना प्रपत्र और सूची का अंश प्रस्तुत करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बवाल अब भी थमा नहीं है। इस बीच अब दिल्ली में भी SIR जल्द ही शुरू हो सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) के कार्यालय ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिल्ली में होने वाली इस मतदाता सूची को और भी अधिक सटीक, पारदर्शी और अपडेटेड बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी को भी मतदान से वंचित न रहना पड़े।

बिहार के बाद अब दिल्ली में होगा मतदाता सूची का SIR

जनता की सुविधा के लिए साल 2002 में किए गए SIR की मतदाता सूची को मौजूदा विधानसभा क्षेत्रों से मिलान कर सीईओ दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इससे लोग अपने पुराने और वर्तमान विवरण को आसानी से देख और सत्यापित कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के अनुसार, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और सहायक अधिकारियों को भी ट्रेन्ड किया गया है। अब जैसे ही SIR की तारीख की घोषणा होगी, मतदाता सूची का कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

End Of Feed