दिल्ली

Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, अब तक 1000 मिमी बरसा पानी; क्या आज भी मानसून होगा मेहरबान?

Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 03-September-2025 नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जानें आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-एनसीआर में इस मानसून में हुई झमाझम बारिश के चलते अब तक राजधानी में करीब 1000 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। आज भी दिल्ली में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Delhi Weather (2)

आज दिल्ली का मौसम

Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 03-September-2025: दिल्ली-एनसीआर में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। राजधानी में इस मानसून सीजन में अब तक 1000 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार शाम तक दिल्ली में कुल 1017.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे मौसम ठंडा बना हुआ है और गर्मी से राहत बरकरार है। बारिश की वजह से हवा भी साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 52 था, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। आइए जानते हैं, कि दिल्ली में आज कैसा मौसम रहने वाला है:

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही मध्यम बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है। इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। एनसीआर क्षेत्र में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में आज तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग में 16 मिमी, रिज पर 20.6 मिमी, लोधी रोड पर 8.9 मिमी और पालम में 7.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। सोमवार को भी राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले 24 घंटों के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां के प्रमुख मौसम केंद्र ने 37.8 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि लोधी रोड पर 35.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य केंद्रों पर इससे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई। आंकड़ों के अनुसार, आयानगर में 95 मिमी और पालम में 57.4 मिमी बारिश हुई।

दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड

दिल्ली में हर साल औसतन 774 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस साल अगस्त में ही झमाझम बारिश के चलते यह आंकड़ा पार हो गया था। अगस्त के आखिरी दिन तक राजधानी में 963.4 मिमी बारिश हो चुकी थी। 1 सितंबर को 37.8 मिमी और 2 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे तक 16 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस साथ ही दिल्ली में बारिश का कुल आंकड़ा 1000 मिमी से ऊपर पहुंच गया। साल 2021 में यह आंकड़ा एक अगस्त को ही पार कर लिया गया था।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited