दिल्ली का मौसम 25-August-2025: बारिश से टूटी दिल्ली की नींद, पूरे शहर में जारी हुआ येलो अलर्ट; 30 तारीख तक घुमड़ेंगे बादल

दिल्ली में 30 तारीख तक बारिश की संभावना (फाइल फोटो | PTI)
Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 25-August-2025: इस समय पूरे देश में मानसून सक्रिय है। दिल्ली-NCR के साथ-साथ मुंबई, राजस्थान, जम्मू और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी बारिश जारी है। आज राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से हो रही तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
कई हिस्सों में सुबह से जारी है बारिश
सोमवार की सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में बारिश का दौर जारी है। घने काले बादलों से सुबह के समय अंधेरा सा छा गया और रुक-रुक कर बारिश होती रही। IMD के अनुसार, राजधानी और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून फिलहाल सक्रिय है और आने वाले दो दिनों तक दिल्ली, यूपी और बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
रविवार को हुआ था लंबा जाम
रविवार को राजधानी में हुई भारी बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया था। ITO, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, राजीव चौक, प्रीत विहार, जाफरपुर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, डिफेंस कॉलोनी, कालकाजी और नेहरू स्टेडियम जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम देखा गया। आज सोमवार को भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा।
बारिश की वजह से येलो अलर्ट
IMD ने राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और मौसम के बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए। सोमवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 63 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, 51 से 100 के बीच AQI को संतोषजनक माना जाता है।
गुड़गांव-फरीदाबाद का मौसम
गुड़गांव में कल येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग के दैनिक बुलेटिन में आज गुरुग्राम के लिए कोई अलर्ट नहीं है। आज भी यहां दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है। फरीदाबाद का भी कमोबेश यही हाल है। यहां भी आज के लिए कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकेगी।
30 अगस्त तक छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 25 अगस्त के बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का सिलसिला कुछ थमता नजर आएगा। 30 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। हालांकि मौसम कभी भी करवट ले सकता है, इसलिए लोग अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 05 September 2025 LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून; इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप! सड़कें बनीं दरिया, पॉश इलाके भी पानी-पानी; मेट्रो से लेकर ट्रेन सेवा तक दिखा असर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी आफत की बरसात! गिरेगी बिजली आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, तेज बारिश पर लगा ब्रेक; अब सताएगी उमस और गर्मी

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited